07 अदद डल्लफ अवैध बालू लदा हुआ व 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
शादाब खान
बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महाराजगंज तराई के कुशल नेतृत्व में थाना महाराजगंज तराई पुलिस टीम उ0नि0 श्री राजकुमार यादव , हे0कां0 रमेश यादव, का0 हामिद रजा, कां0 अभिषेक सिंह व कां0 सोनेलाल पटेल द्वारा दिनांक 12.08.23 को मु0अ0सं0 139/2023 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 के अंतर्गत अभियुक्तगण 1. ताहिर पुत्र इमानदार नि0 भुजेहरा थाना हरैया बलरामपुर 2. शब्बारी पुत्र नानमून नि0 भुजेहरा थाना हरैया बलरामपुर3.अमिरिका पुत्र रामफेरन 4.हैदर अली पुत्र कल्लू 5. भूर्रे पुत्र कल्लू 6. खुर्शीद पुत्र दद्दन नि0गण खैरहनिया थाना हरैया बलरामपुर को गिरफ्तार कर वास्ते रिमाण्ड मा0 न्याया0 रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
सर्रा मैनहवा जाने वाली मोड ग्राम सर्रा मैनहवा
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. ताहिर पुत्र इमानदार नि0 भुजेहरा थाना हरैया बलरामपुर
2. शब्बारी पुत्र नानमून नि0 भुजेहरा थाना हरैया बलरामपुर
3. अमिरिका पुत्र रामफेरन नि0 खैरहनिया थाना हरैया बलरामपुर
4. हैदर अली पुत्र कल्लू नि0 खैरहनिया थाना हरैया बलरामपुर
5. भूर्रे पुत्र कल्लू नि0 खैरहनिया थाना हरैया बलरामपुर
6. खुर्शीद पुत्र दद्दन नि0 खैरहनिया थाना हरैया बलरामपुर
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0नि0 राजकुमार यादव
2. हे0कां0 रमेश यादव
3. कां0 हामिद रजा
4. कां0 अभिषेक सिंह
5. कां0 सोनेलाल पटेल