बलौदाबाजार
, आज़ कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन दिनांक 02 मई 2022 को सुहेला में किया जायेगा। इसकी तैयारी के निर्देश कलेक्टर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया गया है।उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को 2022 को ग्राम-जर्वे (पलारी) के सामाजिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा यह घोषणा किया गया कि पात्रता अनुसार जोड़ों का विवाह मई माह में सुहेला में 2 मई 2022 को लाभान्वित किया जावेगा। कन्या विवाह में शामिल होने वाले जोड़ो को विभाग की ओर से प्रति जोड़े कोंब 25 हजार रूपये स्वीकृत किया जाता है। जिसमें 19 हजार रूपये का उपहार सामग्री 1 हजार रूपये का चेक/बैंक ड्राफ्ट तथा शेष 5 हजार रूपये राशि विवाह आयोजन में खर्च किया जाता है। विवाह हेतु कन्या का उम्र 18 वर्ष तथा वर का उम्र 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। कन्या विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़े एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों से फार्म प्राप्त कर दिनांक 18 अप्रैल 2022 तक फार्म जमा कर जोड़ों का पंजीयन करा सकते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री कच्छप द्वारा मैदानी अमलों को अधिक से अधिक जोड़े तैयार करने एवं आमजनों से अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ लेने की अपील की गई है
रिपोर्ट असलम अंसारी