400 सीट के लक्ष्य को लेकर चल रही भाजपा की मध्य प्रदेश में पहली जीत!
खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त
2024: उत्तर प्रदेश में एक-दूसरे को टक्कर दे रही भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच मध्य प्रदेश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा चुनाव अधिकारी ने रद्द कर दिया है, जिससे यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की जीत पक्की हो गई है. इसके चलते विपक्षी दलों ने नामांकन रद्द होने में किसी तरह का खेल होने का आरोप लगाया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे साफतौर पर लोकतंत्र की हत्या बताया है. साथ ही प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं.