जसवंत नगर में मनाए जाती है अनोखी रामलीला जहां लोग मनाते हैं रावण की 13वीं
जसवंतनगर/इटावा : इटावा के जसवंत नगर में मनाइ गई अनोखी रामलीला 168 फीट ऊंचे रावण को तीर कमान से जलने की बजाये पीट पीट कर व रामलीला मनाई जाती है वहां के लोगों ने बताया कि कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है 168 फीट ऊंची रावण को पहले जमीन में गिरा लेते हैं फिर उसे पीट पीट कर उसके वस्ञ को अपने साथ घर ले जाते वही शरद पूर्णिमा को रावण की 13वीं लोग अपने-अपने घरों में मखाने की खीर बनाकर मनाते हैं
Report – imran baig