50 यूनिट से कम बिलिंग वाले उपभोक्ताओं की होगी जांच
भरथना/ इटावा नगर भरथना में एसडीओ कार्यालय मंडी रोड में अधिशासी अभियंता श्री एस
मिश्रा ने पत्रकारों के साथ एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की 50 यूनिट से कम बिलिंग आ रही है ।ऐसे उपभोक्ताओं के बिलसंदिग्ध हैं। इन सभी की विभागीय जांच कराई जाएगी तथा जिन उपभोक्ताओं ने नए कनेक्शन लिए हैं और अभी तक जिनके मीटर नहीं लगे हैं वह 1912 पर शिकायत दर्ज कराते हुए अपने मीटर लगवा ले अथवा मीटर काम न करने की दशा में मीटर बदल वाले ।क्योंकि कुछ समय के पश्चात विभागीय सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। किसी भी कीमत पर उपभोक्ताओं की छत पर छज्जे पर केवल में कहीं पर भी किसी प्रकार का कट नहीं लगा होना चाहिए। यदि ऐसा पाया जाता है तो उनका व्यवहार भी संदिग्ध प्रतीत होता है। अपनी केवल बदल वाले ।बेहतर होगा कि आर्म्ड केवल लगवाए आर्म्ड केवल विभाग से भी प्राप्त हो जाएगी जिसका चार्ज ₹50 प्रति मीटर उपभोक्ता को देना होगा। शासन की मंशा है कि सभी को पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति हो। पर्याप्त वोल्टेज प्राप्त हो सके यदि किसी भी स्थान पर विद्युत कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो अवर अभियंता द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी ।जो हमारे किसान नलकूप उपभोक्ता है उनको 10% छूट प्रदान की गई है जिसकी समय अवधि 30 जून है जिन किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह निश्चित रूप से रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा फिर इस लाभ से वंचित रह सकते हैं भरथना क्षेत्र से बिजली चोरी की कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुक रहे हैं यह सभी उपभोक्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगवाने में विभाग की मदद करें जिससे कम वोल्टेज से सभी को निजात मिल सके। मीटिंग में एसडीओ भरथना लव वर्मा तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे
भरथना से अतुल कुमार की रिपोर्ट