बलौदाबाजार। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्यं करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री का जिले में भ्रमण तय है। इस दृष्टि से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित जिला अधिकारियों की होती है। इस कार्य मे जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं फसल परिवर्तन में तेजी एवं गौठानो को अधिक सशक्त करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना,पौनी पसारी,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुराजी गांव योजना,गौधन न्याय योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री आगमन की दृष्टि से जिला अधिकारियों के बीच कार्य का विभाजन कर जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां पर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए जा रहे है ऐसे निर्देशो का पालन सम्बंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करैंगे। उन्होंने इस दौरान सीमार्ट में विक्रय बढ़ाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किए है। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में जनचौपाल लगाकर आवेदनों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में पंचायत विभाग के अधिकारियों को गौठान में बेहतर व्यवस्था एवं राजस्व अधिकारियों को समय सीमा के भीतर आवेदनो को निराकरण करनें कहा गया है। उक्त बैठक में सभी जनपदों से ऑनलाइन माध्यम से सभी एसडीएम, सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण जुड़े हुए थे।
सारंगढ़- बिलाईगढ़ ओएसडी रहे उपस्थित आज नव निर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नये ओएसडी डी राहुल वेंकट बिलाईगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली दफा समय सीमा की बैठक जुड़े रहे। उन्होंने इस दौरान जिला के अस्तित्व में आने के पहले सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था हेतु सभी जिला अधिकारियों से सहयोग मंगा। साथ ही आने भविष्य में किस तरह कार्य करना है उस पर विस्तृत चर्चा किए। बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।