अवधेश शर्मा Mob 9425147811
58500 कीमत की 13 पेटी देशी शराब फ्लाइंग स्कॉट टीम और उमरी पुलिस द्वारा की गई जप्त
भिड़ पुलिस अधीक्षक ड्रॉ असित यादव जी के निर्देशन पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम की सजकता से पकड़ी गई शराब आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा एसएसटी टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा लगातार चेकिंग की जाकर अवैधानिक मादक पदार्थ तथा अवैधानिक रुपए पैसों के परिवहन पर नजर रखी जा रही है ।उमरी पुलिस और एफएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही पांडरी, भगत की गडिया, रूर, मोतीपुरा, मोहन सिंह के पूरा से पकड़ी गई अवेध शराब उक्त कार्यवाही में fst प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक भान सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक विनोद चौहान, आशीष तिवारी, मनोज राजावत ,प्रवीण तिवारी, उम्रदराज खान ,राजवीर यादव ,आरक्षक संतोष , विमल भदोरिया ,आलेश, राहुल तोमर की मुख्य भूमिका रही