71 वारंटी एवं वांछित व वारंटियों को करवाया गिरफ्तार , 04 वांछित अभियुक्त भी हुवे गिरफ्तार , कुल 91 एनबीडब्लू के केस हुवे निस्तारित
एंकर – उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने अपराध में कमी लाने के लिए खुलेआम घूम रहे अपराधियों को गिरफ्तार कराकर जेल भेजने के काम किया है । ये सभी अपराधी वे हैं जिनके ऊपर किसी न किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज है और ये खुलेआम घूम रहे थे । पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में आज वांछित व वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में जनपद के सभी थानों द्वारा कुल 71 वारंटी व 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जब कि 91 नान बेलेबल वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
इस क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 12 वारंटी अभियुक्त , थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्त वहीं थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा 05 वारंटी व 02 वांछित अभियुक्त, इसके साथ थाना घोसी पुलिस के द्वारा 11 वारंटी व 01 वांछित अभियुक्त और वहीं थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभियुक्त, तो थाना कोपागंज पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही साथ थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्त व थाना रानीपुर पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभियुक्त, तो वहीं थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा 07 वारंटी व 01 वांछित अभियुक्त, और थाना मधुबन पुलिस द्वारा 08 वारंटी अभियुक्त, तो वहीं थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा 10 वारंटी अभियुक्त व थाना रामपुर बेलौली पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । इस तरह से पुलिस ने जनपद में कुल 71 वारंटी अभियुक्तों व 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । इस तरह से 71 वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ कुल 91 एनबीडब्लू का भी निस्तारण किया गया है । साथ ही इन लोगों को हिदायत भी दी गयी है कि ये अपने मुकदमें में अदालत के समक्ष पेश होते रहें नहीं तो इन्हें आगे भी ऐसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता रहेगा ।
बाईट – अविनाश पाण्डेय ( पुलिस अधीक्षक मऊ )
भारत टीबी 24 न्यूज चैनल से जनपद मऊ ब्यूरोचीफ धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट ।