_ब्लॉक स्तरीय विज्ञान /गणित__क्विज प्रतियोगिता हुई_ आयोजित
भरथना /इटावा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक
विज्ञान /गणित क्विज प्रतियोगिता भरथना नगर के मीरा पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक भरथना के 81 उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के लगभग 258 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी श्री सर्वेश कुमार की निर्देशन में तथा सभी एआरपी व सीनियर शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें कंपोजिट विद्यालय मोढ़ी विकासखंड भरथना के मेधावी छात्र-छात्राओं ने टॉप 25 में स्थान प्राप्त किया। लवी कक्षा 7 ने ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं छात्रों में यश व नीतेश कक्षा आठ ने 21 वां व 22वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया।खंड शिक्षा अधिकारी भरथना के द्वारा इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व शील्ड प्रदान की गई। इन मेधावी छात्र-छात्राओं के विद्यालय वापसी आने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर जोशीला उत्साहवर्धन किया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से शशि पोरवाल प्रधानाध्यापिका, नीरज शुक्ला विजय लक्ष्मी, नीरज शाक्य ललित जादौन, प्रतिभा शाक्य रेनू चौहान ,दुर्गा सिसोदिया ,प्रतिभा कुमारी आदि गुरुजनों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इस विद्यालय की ब्लॉक भरथना में एक अलग ही पहचान है ।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार