*महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौलकर सम्मान किया*
*समाज के प्रतिभाशाली और सहयोग करने वाले सामाजिक लोग हुए सम्मानित*
*आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी*
बलौदाबाजार
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार के ग्राम सुहेला में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76 वें महाअधिवेशन में शामिल हुए।उन्होंने सबसे पहले समाज के पुरोधा पुरूषों के चित्रो पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की उसके बाद ग्राम इकाई की महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौलकर उनका सम्मान किया।समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा व अर्जुनी राज प्रधान ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित किया कि श्रमिक दिवस पर बोरे बासी दिवस के रूप में सभी ने बासी खाकर बता दिया कि हमने अपनी परंपरा, रीति रिवाज,संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखे है।छत्तीसगढ़ के किसान,गरीब और अन्य तबकों को ऊपर उठाने में सरकार कदम बढ़ा रहा है।कल अक्ति दिवस पर माटी की पूजा कर नया फसल की तैयारी करना है।वर्तमान में जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए जैविक खाद को बढ़ावा देना है।जैविक खाद के उपयोग से धरती माता की सेवा के साथ- साथ खुद की स्वास्थ्य की भी रक्षा करें।समाज मे शिक्षा के साथ संस्कार,परंपरा और संस्कृति को बनाये रखने की आवश्यकता है।छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सम्मान के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने अर्जुनी में 2 एकड़ जमीन, सुहेला में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय,भाटापारा में मंगल भवन के लिए 20 लाख रुपए,नहर के लिए घोषित कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने, सुहेला में मंगल भवन के लिए 30 लाख रुपए और प्रत्येक मंगलवार को सुहेला में जमीन पंजीयन का कार्य करने की घोषणा की।होगा।
इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रतिभाशाली और सहयोग करने वाले सामाजिक बंधुओ और बहनों को सम्मानित किया।इसके साथ ही इस महाअधिवेशन में नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले 14 जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक , पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल और श्री जनक राम वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा सहित समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।