कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नाबालिग मेरी पुत्री जोकि करीब 10 साल की है, बीती 13 दिसम्बर को स्वेटर की चेन ठीक कराने कस्बा के जवाहर रोड़ मस्जिद के पास स्थित एक दुकान पर गई थी, उसी दौरान आरोपी दुकानदार जावेद टेलर पुत्र शौकत अली निवासी जवाहर रोड ने पुत्री के साथ छेड़छाड़ व बदसलूकी की, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी जावेद टेलर को मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगला गुदे संपर्क मार्ग पर स्थित पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।