भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 18 दिसम्बर 2024/ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिले के 03 विकासखण्डों में (बलरामपुर में 2, कुसमी में 1, वाड्रफनगर में 1) नवीन वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र प्रारंभ किया जाना है। इस हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 30 दिसम्बर 2024 शाम 05ः00 बजे तक जिला परिवहन कार्यालय बलरामपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। इसके लिए आवेदक हाईस्कूल या हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण हो और वह आवेदन की तारीख को 18 वर्ष की आयु से कम का न हो। प्रदूषण जांच केन्द्र संचालन हेतु आवेदक या उसके कर्मचारी, के पास आईटीआई का मैकेनिक (डीजल), मैकेनिक (मोटरयान) का प्रमाण पत्र या समतुल्य प्रमाण पत्र होना चाहिए। नवीन वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र प्रारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य व बलरामपुर जिले के आवेदको को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय बलरामपुर में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।