भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर/रामानुजगंज,19 सितंबर 2025: बलरामपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा की लापरवाही ने आखिरकार उन्हें भारी मुसीबत में डाल दिया है। शासन ने उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।
डी.एन. मिश्रा (मूल पद प्राचार्य) ने वर्ष 2025-26 में निःशुल्क गणवेश वितरण में हितग्राही छात्रों की संख्या गलत बताई, जिसके चलते जिले में वितरण के बाद बड़ी मात्रा में गणवेश बच गए। इससे न सिर्फ शासन पर अनावश्यक व्यय का बोझ पड़ा बल्कि अब शेष गणवेश के खराब होने और अनुपयोगी हो जाने की भी पूरी आशंका है।
यानी सीधी बात यह है कि एक अधिकारी की लापरवाही से शासन की तिजोरी पर लाखों का फालतू भार आ गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह केवल आंकड़ों में चूक थी, या फिर शिक्षा विभाग के भीतर बड़े घालमेल की आहट है?
स्थानीय स्तर पर यह चर्चा तेज है कि शिक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में ऐसे गैर-जिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों का कहना है कि “छात्रों का भविष्य दांव पर लगाकर अफसर अपने काम में लापरवाही करेंगे तो कार्रवाई तो बनती ही है।