भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 28 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवंबर से शुरू हो गया है, और बलरामपुर जिले में 49 धान उपार्जन केंद्रों पर यह प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने तातापानी धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया और किसानों से सीधी चर्चा की।
कलेक्टर ने केंद्र पर किसानों को मिलने वाली सुविधाओं और धान की तौल एवं नमी मापने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी कारण से परेशान न किया जाए और नमी जांच और तौल में पूरी पारदर्शिता बनाए रखी जाए। कलेक्टर ने केंद्र पर अब तक की धान खरीदी की स्थिति, टोकन जारी करने की प्रक्रिया, और खरीदी गई धान की मात्रा की जानकारी भी ली।
इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि धान खरीदी की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे और हर गतिविधि का रिकॉर्ड नियमित रूप से अपडेट किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।