आपको बताते चले भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला पूठ राधे नगर में बीते मंगलवार की देर शाम घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पिंकी (22) पत्नी सोनू शर्मा का साड़ी के फंदे पर लटकता शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया,परिजनों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।बताया गया कि घटना के दौरान पिंकी घर मे अकेली थी,उसका पति सोनू अपनी माँ को दवा दिलाने गया था। पिंकी की दो माह पहले 11 जुलाई को शादी हुई थी। मृतिका का मायका कानपुर देहात जनपद के रनिया में है।सूचना पर मां कुसुमा देवी,पिता भगत सिंह विश्वकर्मा आदि परिजन देर रात को मौके पर पहुँच गए। फिलहाल परिजन घटना की वजह नही बता सके। मृतिका के शव को पंचनामा के बाद पुलिस द्वारा जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार मिश्रा आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच गए और जांच पड़ताल की, फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए गए।
मृतका पिंकी देवी की फाइल फोटो
भरथना संवाददाता अतुल कुमार