आपको बताते चलें मंगलवार को मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन एस०ए०वी०इंटर काॅलेज भरथना इटावा के द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया l आयोजन में पधारे मुख्य अतिथि महावीर सिंह चौधरी के साथ विशिष्ट अतिथि मुकुट सिंह शाक्य ( सांसद प्रतिनिधि ) , दीपक यादव शाखा प्रबंधक ( SBI भरथना ) रईस,तनमन चौधरी, प्रेम मुखिया आदि प्रमुख थे।
सर्वप्रथम मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलन किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समस्त अतिथिगण को पटका पहनाकर , बैज लगाया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
औपचारिक उद्घाटन में मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर एवं फुटबॉल किक करके किया गया। सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्रदान करने के पश्चात, विजेता टीमों को प्रत्येक वर्ग में ₹2200 तथा उपविजेता टीम को 1400₹ की पुरस्कार राशि की घोषणा हुई।
आपको बता दें कि मंडल की इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कानपुर की तीन टीमे ( अंडर-19 बालिका वर्ग एवं अंडर-19 तथा अंडर 17 बालक वर्ग) , औरैया की अंडर-19 बालक वर्ग, तथा इटावा की 5 टीमे थीं । सभी मैचों में नतीजे कांटे की टक्कर के बाद घोषित हुए जिनमें-
बालक वर्ग अंडर-19 में विजेता- कानपुर
उपविजेता- इटावा
बालक वर्ग अंडर 17 में विजेता – औरैया
उपविजेता- इटावा
बालक वर्ग अंडर 14 में विजेता – इटावा
बालिका वर्ग अंडर-19 में विजेता – कानपुर
उपविजेता – इटावा
बालिका अंडर 17 में विजेता – इटावा
इस मौके पर सभी विजेता एवम उपविजेता टीमों को मुख्य अथिति हरिश्चंद्र पांडेय (विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष) महावीर सिंह चौधरी ने ट्राफी एवं मैडल प्रदान किया तथा राज्य स्तरीय प्रतिभागिता के लिए शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम समापन पर हरिश्चंद्र पांडे एवं प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों एवम बाहर से आई टीमों के अभिभावकों, खिलाड़ियों , विद्यालय प्रबंध तंत्र एवं संचालन समिति को आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय के P.T.I जगदीश चंद्र गौतम के अथक प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन तथा लाइव कमेंट्री आशुतोष सिंह एवं अंगद राम ने किया। स्कोरर थे मुकेश कुमार, कैलाश शंकर दुबे। व्यवस्थापक समूह में अनिल चौधरी, इंद्रजीत यादव, राजेश यादव प्रमुख थे। अनुशासन अध्यक्ष रीतेश चतुर्वेदी की देखरेख में बच्चे अनुशासित थे।
इस मौके पर मौजूद गणमान्यो में हिमांशु यादव (क्रीड़ा सचिव) मनोज यादव, विपिन, राणा , बड़े लाल चौधरी (ग्राम प्रधान सरैया) सुनील चौधरी मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए आभार सहित धन्यवाद दिया।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार