स्व.श्री राम जी दुबे स्मृति विकास खण्ड इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ..
भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी में 27 जून 2024/ स्व.श्री राम जी दुबे स्मृति विकास खण्ड इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के नाम हमारे देश के सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम पर रखे गए हैं। भाग लेने वाली टीमों और उनके कैप्टन इस प्रकार हैं:
1.टीम प्रकाश – कैप्टन अश्विन खेस
2.टीम श्रीकांत – कैप्टन विद्या चरण यादव
3.टीम नेहवाल- कैप्टन नवनीत
4.टीम गोपीचंद- कैप्टन आनंद जयसवाल
5.टीम लक्ष्य- कैप्टन संजय पारधी
6.टीम आकर्षि – कैप्टन शाकिब-अली जफर
7.टीम सिंधु – कैप्टन करूण डहरिया
कुसमी तहसीलदार शशिकांत दुबे के द्वारा अपने पिता की स्मृति में रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 जून बुधवार को रात्रि 9 बजे से प्रारंभ किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 25,000 रूपए, द्वितीय 15,000 रूपए व तृतीय 11,000 रुपए पुरुस्कार तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में रामजी दुबे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैडमिंटन खेल शुरू करने के पूर्व उपस्थित सभी दर्शक व खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत की गई पहला मैच रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें पहला मुकाबला टीम सिंधु एवं टीम नेहवाल के मध्य खेला गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कुसमी बैडमिंटन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी टीमों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।
कुसमी बैडमिंटन क्लब के आयोजित इस प्रतियोगिता मे एसडीएम करुण डहरिया, तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र परमार, हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी से जीआर प्रधान, राजेन्द्र घोष,आंनद जयसवाल, अरविंद सिन्हा, सुनील सिन्हा, अश्विन खेस, उमेश गुप्ता, दीपक सिन्हा,विकास गुप्ता, मनीष सिन्हा, नवनीत, प्रकाश, साकिब,अली जफर, विद्या चरण यादव,अभिषेक, सहित अनेक खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।