कीर्तन,भजन हमारी लोक परंपरा की पहचान है,ऐसे आयोजन युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है।यह बात पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता मनोज पोरवाल ने विशाल जबाबी कीर्तन का शुभारंभ करते हुए कही।देर रात का चला जबाबी कीर्तन का जंगी मुकाबला बराबरी पर रहा।
कस्बा अंतर्गत श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर लंगूर की मठिया के मेला परिसर में तीन दिवसीय मेला के तहत बुधवार की रात को आयोजित विशाल जबाबी कीर्तन का बतौर अथिति पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता मनोज पोरवाल ने समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया और विशाल जबाबी कीर्तन के जंगी मुकाबले को आई कीर्तनकार दुर्गेश नंदनी एंड पार्टी राठ महोबा व रोहित इंडियन एंड पार्टी पंडोखर धाम दतिया को पट्टिका व प्रतीक चिन्ह भेंटकर टॉस कराकर मुकाबले की शुरुआत कराई। बतौर मुख्य अतिथि श्रीपोरवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति को बढ़ावा देते है,ऐसे कार्यक्रमो से युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। समिति पदाधिकारी भव्य आयोजन के लिए बधाई की पात्र है।
दोनों कीर्तनकार पार्टियों के मध्य देर रात तक भजन व गीतों के जंगी मुकाबला हुआ और मौजूद श्रोता रोमांचित बने रहे। बाद में समिति द्वारा बराबरी पर रही दोनों कीर्तन पार्टियों को पारितोषित व शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया
इस दौरान समिति के संरक्षण,व अध्यक्ष सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे
भरथना संवाददाता अतुल कुमार