*वर्षो से लंबित अति विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जनजाति के 9 लोगो को जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र,कलेक्टर ने अपने हाथों से किया वितरण,प्रमाण पत्र मिलते ही आवेदकों के चेहरे में छाई खुशी*
*आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी*
बलौदाबाजार,13 मई 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह ने फ्लैगशिप योजनाओं का मैदानी हालात जानने जिले के 3 विधानसभा के आधा दर्जन गांव में आकस्मिक रूप से पहुँचकर विभिन्न विभागीय कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम निपानिया,ग्राम पंचायत किरवई, कसडोल विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरीकला,ब्लदाकछार एवं बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम बार मे पहुँचकर वहां संचालित राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना,ग्राम सुराजी,गौधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,जल जीवन मिशन, राशन दुकान,समाजिक भवन,पंचायत भवन,स्कूल स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधा, गौठान में संचालित हो रहे विभिन्न आजीविका गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं की जमीनी स्तर में क्रियान्वयन सम्बंधित जानकारी हासिल किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में अपने आवेदन एवं समस्याओं के बारे में जानकारी कलेक्टर को दिए जिस पर कलेक्टर डोमन सिंह ने आवेदनों को शीघ्र ही निराकरण करनें का आश्वासन दिए है। इस मौके पर कसडोल अंतर्गत ग्राम ब्लदाकछार में वर्षो से लंबित अति विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जनजाति के 9 लोगो को जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। कलेक्टर ने अपने हाथों से उन्हें मौके पर ही प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र मिलते ही आवेदकों के चेहरे में मुस्कान छा गयी। प्रमाण पत्र मिलने पर आवेदक कृष्णा पिता चमरू कमार ने बताया कि कई सालों से हम लोगों का जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा था। पर कलेक्टर ने हमारा जाति प्रमाण पत्र बना कर हम लोगों के वर्षों के सपनों को पूरा किया। उपस्थित कमार जाति के लोगों ने ताली बजाकर कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कलेक्टर ने बताया कि बचे हुए लोगों का भी शीघ्र ही प्रमाण पत्र समय सीमा के भीतर जारी किया जाएगा। गौरतलब है 20 दिनों पूर्व ग्राम ब्लदाकछार में गौठान निरीक्षण के दौरान कमार जनजाति के महिलाओं ने जाति प्रमाण पत्र नही बनने की गम्भीर शिकायत कलेक्टर से की थी। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम कसडोल को विशेष शिविर लगाकर ऐसे लोगो को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत जारी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। इसके साथ ही बंसोड़ परिवारों को रियायत दरों में बांस उपलब्ध करानें हेतु हितग्राही पुस्तिका का भी वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने इस मौके पर गाँव के सरपंच,पंच,वरिष्ठ नागरिकों सहित महिला स्व सहायता के सदस्यों से मुलाकात कर गांव में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होंने विशेष कर गौधन न्याय योजना में भुगतान सम्बंधित समस्याओं के बारे में पूछा।