10 साल से नफरत का खेल-खेल रही भाजपा
आप नेता सांसद संजय सिंह ने कहा, यह देश अहंकार से नहीं चलेगा। हम पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने 10 साल में सिर्फ नफरत घोला है। धर्म और जाति को आपस में लड़ाया है। भाजपा किसी की सगी नहीं है। काउंटिंग का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि फर्रुखाबाद, बांसगांव और फूलपुर में लाइट काटकर काउंटिंग में गड़बड़ी करके खेल किया गया है। सरकार बनी है, इसका भविष्य क्या है ? 6 महीने या 13 महीने यह सरकार चलेगी। अटल जी की सरकार भी 13 महीने चली थी। 13 महीने से कम समय में इनकी विदाई हो सकती है। भाजपाई अयोध्यावासियों को कुछ भी बोल रहे हैं। लोकतंत्र में आप इन्हें वोट नहीं देंगे तो गलत बयानबाजी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं। अहंकार की भाषा छोड़ दीजिए वरना 240 से 2 सीट पर पहुंच जाएंगे।
सीएम योगी को लेकर बोले संजय सिंह, नहीं चलेगी योगी की 5 साल सरकार
आप नेता सांसद संजय सिंह ने कहा कहा, इंडिया गठबंधन में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि हम देश की राजनीतिक गतिविधियों पर ध्यान रखेंगे। सही समय पर सही फैसला लेंगे। स्पीकर का पद महत्वपूर्ण है। स्पीकर के चुनाव में एनडीए के गठबंधन का पहला टेस्ट होगा। टीडीपी भी स्पीकर का पद चाहती है। बीजेपी का स्पीकर होना संसदीय परंपरा के लिए घातक है। 150 से ज्यादा सांसद भारत के संसदीय इतिहास में कभी सस्पेंड नहीं किए गए थे। बीजेपी ने पिछली बार सस्पेंड किया था। संविधान को तार-तार करके मनमानी ढंग से बिल पास किए। अगर बीजेपी का स्पीकर होगा तो टीडीपी जैसी पार्टियों, जदयू जैसी पार्टियों और भी छोटी-छोटी पार्टियों को तोड़ा जाएगा। 13 जून को नोएडा में आम आदमी पार्टी के देश भर के पदाधिकारियों की बैठक होगी। 20 जून को लखनऊ में हम उत्तर प्रदेश कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे। यहीं से आगे की रणनीति तय की जाएगी