फर्रुखाबाद के जहानगंज निवासी पीड़ित एम्बुलेंस चालक अश्वनी ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीते सोमवार की रात करीब 9 बजे सीएचसी परिसर में सहकर्मी एम्बुलेंस चालक रामवीर यादव निवासी खसुआ जिला औरैया ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी।जिससे चेहरे व शरीर मे चोटें आई है।पुलिस ने रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर एनसीआर दर्ज की गई है, मेडिकल में कटे के निशान नही मिले। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित छात्र ने एक युवक के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई, आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।
क्षेत्र अंतर्गत रमायन गांव निवासी पीड़ित छात्र आकाश दीक्षित ने पुलिस को तहरीर दी है कि सोमवार की रात करीब 8 बजे वह घर के दरवाजे पर बैठा था उसी दौरान गांव के ही नितिन दुबे ने बेवजह गाली गलौज व मारपीट कर दी जिससे शरीर मे चोटे आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांति भंग की कार्रवाई की गई।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार