सूरजपुर।प्रतापपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोन्धा में गोंड़ आदिवासी समाज द्वारा प्राकृतिक सरना पूजा का देव स्थल का स्थापना किया गया है औऱ स्थानीय आदिवासी युवाओं ने अपनी संस्कृति,रीति, रिवाज, प्रथा को संरक्षण के लिए सभी ने संकलित लिए हैं। व कई विषय पर विशेष चर्चा किया गया है युवाओं ने समाज के लोगों को संगठित, शिक्षित होने के लिए भी विशेष ध्यान देने की बात कही है इस दौरान रामप्रताप नेताम, मनधारी, जबीत, राजकुमार, सनमान, राजेश आयम, नीलेश, बलराज, रामधारी,गोलू, रंजीत सिंह और कई ग्रामीण लोग भी शामिल हुए थे।
देखे रिर्पोट प्रतापपुर से सत्यम पटेल के साथ