धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ, 192 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 01 अक्टुबर 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 02 अक्टूबर को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे और जिले के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का सीधा प्रसारण विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ाबगीचा में किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए 192 करोड़ 60 लाख रुपये के कार्यों का शुभारंभ करेंगे, जिसमें 97 लाख 57 हजार रुपये के लोकार्पण और 191 करोड़ 63 लाख रुपये के भूमिपूजन का कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, वे विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी करेंगे। यह कार्यक्रम जनजाति समुदाय के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को कई लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।