इटावा जनपद के इकदिल थाने के बाहर खड़ी युवती के हाथ में एक कागज है और उसे पर लिखा हुआ है मुझे इंसाफ चाहिए. और बगल में उसकी मां खड़ी हुई है जिसके हाथ में वह एप्लीकेशन मौजूद है जो पुलिस को दी गयी थी.युवती ने बताया है कि सरकारी फिरिजर पर पानी भरने के लिए गई थी तभी वहां पर युवक के द्वारा उसको पानी भरने नहीं दिया गया और उसे जाति सूचक गालियां दी गई. जिसको लेकर युवती के द्वारा इकदिल थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी.युवती ने यह भी बताया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन राजनीति के तहत उन्हें शाम को छोड़ दिया गया और कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.युवती हाथ में पर्चा लिए और इंसाफ की गुहार लगाने के लिए इकदिल थाने के बाद खड़ी थी.
युवती के द्वारा मीडिया को दिया गया बयान..
और कह रही थी कि मुझे इंसाफ चाहिए. अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे….
इस संबंध में हमारे द्वारा जिस पर आरोप लगाया गया है उसे व्यक्ति से भी बात की गई.व्यक्ति के द्वारा बताया गया है कि उसके ऊपर राजनीति के तहत उसको फसाया जा रहा है.