पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के निर्देशन में यातायात व नागरिक पुलिस द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग / ओवर स्पीडिंग, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने व नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले वाहन स्वामी के विरूद्ध अभियान चलाकर कुल 87 चालान करते हुए 90,000/- शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों/तिराहों पर फल, सब्जी आदि के ठेलों से होने वाले अतिक्रमण को हटाया गया व शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के चालान किए गए व आमजन एवं स्कूली बच्चों को स्कूलों में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट