पुलिस ने किया खुलासा छात्रा ने ही रची अपने अपरहण की झूठी कहानी
लखनऊ के निगोहां मे परिजनों को गुमराह करने के लिए छात्रा ने अपने अपरहण की झूठी कहानी रच डाली। बरामद छात्रा से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले को जब उजागर किया तो सच्चाई सामने आई कि छात्रा न तो लापता हुई थी और न ही उसका अपहरण हुआ था। छात्रा का कहना है कि, वह अपनी मर्जी से गयी थी और परिजनों को गुमराह करने के लिए अपने अपहरण की झूठी पटकथा रच डाली।
निगोहां क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें छात्रा ने अपने बहनोई के भाई को फोन करके रोते बिलखते हुए यह बताया था कि मुझे 4 से 5 लोगों व महिलाओं के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है, वह छिपकर फोन कर रही है।
पुलिस ने आडियो का संज्ञान लेकर अपहृता की बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया। पुलिस ने उक्त छात्रा की गुमशुदगी बीती 18 जुलाई को स्थानीय थाने पर दर्ज की थी और 20 जुलाई को छात्रा के पिता ने गाँव के ही एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सोमवार को निगोहां पुलिस ने छात्रा को लखनऊ रेलवे स्टेशन के पास से बरामद करने का दावा किया है।
थानाध्यक्ष निगोहां ने बताया कि, जब आडियों के संबंध में छात्रा से पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी और घरवालों को गुमराह करने के लिए फोन पर ऐसा कहा। छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था। वह स्वेच्छा से कटरा जम्मू चली गई थी। फिलहाल छात्रा को अभी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।