रमेश बने वाहन चालक संघ के प्रदेश प्रचार सचिव
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर, 21अप्रैल। छ.ग. प्रदेश शासकीय, अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश बाघ के द्वारा सूरजपुर में कार्यरत जनसम्पर्क विभाग के रमेश राजवाडे को वाहन चालक संघ का प्रदेश प्रचार सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त प्रदेश प्रचार सचिव रमेश ने बताया कि संघ ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी है उसका वे बखूबी पालन करेंगे और प्रांत के वाहन चालक कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगें। इनके प्रदेश प्रचार सचिव नियुक्त किये जाने से संघ के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।