भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर/शंकरगढ़ 15 अक्टूबर 2025: जिला बलरामपुर के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने चार साल पुराने लूट के मामले में फरार आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
मामला वर्ष 2020 का है, जब ग्राम शंकरगढ़ निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल के घर में शांतिपाठ के बहाने पहुंचे तथाकथित बाबा संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद, आंसुतोष सिंह और संजय मिश्रा ने पूजा के दौरान रखे ₹1.71 लाख नगद, चाँदी की गणेश-लक्ष्मी मूर्तियाँ और तीन तोले की सोने की चैन लूट ली थी।
घटना के बाद एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया था, जबकि मुख्य आरोपी संजय मिश्रा पिता बैजनाथ मिश्रा (38 वर्ष), निवासी ईटावरी, थाना जवा, जिला रीवा (म.प्र.) फरार था।
शंकरगढ़ पुलिस ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए आरोपी को मुंबई (महाराष्ट्र) से ट्रेस कर गिरफ्तार कर बलरामपुर लाया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल, सउनि रफैल तिर्की, आरक्षक अशोक गोयल एवं सुखलाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।











