भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 29 सितंबर 2024: जनपद पंचायत शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत पोड़ीखुर्द के सरपंच खीस्त मसीह भेंगरा उर्फ कुंवर भेंगरा को वित्तीय अनियमितताओं और विधि विरुद्ध कार्यों के चलते पद से हटा दिया गया है।
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर गठित संयुक्त दल ने गोपनीय दस्तावेजों की जांच की। जांच में यह पाया गया कि भेंगरा ने 14वें वित्तीय योजना के तहत मिट्टी और मुरूमीकरण कार्य, 15वें वित्तीय योजना के अंतर्गत हैंडपंप मरम्मत कार्य, और सोलर लाइट कार्य में प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया।
बिना सक्षम तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति, कार्य आदेश और मूल्यांकन के भुगतान किया गया, जो छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के तहत गंभीर वित्तीय अनियमितता है।
इस रिपोर्ट के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंद राम नेताम ने भेंगरा को पद से हटाने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई पंचायत प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।