प्रेमानंद महाराज जी के शिष्यों के द्वारा भगवान कृष्ण जी की छठी महामहोत्सव बड़े ही धूम धाम से बकेवर लखना में मनाई गई।जिसमे भक्तों को बधाईयां व महाप्रसाद वितरित किया गया।
जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल शिवा ठाकुर ने कहा हमारे जीवन के छः दोषों से हमे बचाता है श्री ठाकुर का छठी उत्सव
काम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर इन छः दोषों से हमे बचाता है भगवान का छठी उत्सव और भगवान उत्सव प्रिय है जो भगवान का नाम कीर्तन करते है उन्हे ये छः दोष नही व्यापते
महोत्सव को सफल बनाने में श्री आशीष प्रभुजी, प्रदीप प्रभु जी गंगाराम प्रभु जी, श्री डॉ आशीष प्रभु जी,श्री विकास प्रभु जी, श्री विवेक प्रभु जी,श्री हिमांशु प्रभु जी,श्री अमित प्रभु जी,श्री शिवा प्रभु जी,श्री नीतेश प्रभु जी,श्री गोल्डी प्रभु जी,श्री अभि प्रभु जी,श्री माधव प्रभु जी,श्री सूर्या प्रभु जी,श्री नितिन प्रभु जी आदि सभी का बहुत सहयोग रहा।