स्लग,,चामुंडा के विवाद को दोनों समुदाय के लोगों को एक साथ मीटिंग कर थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने निपटाया,
एंकर,,मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मदनापुर होलपुर गांव में चले आ रहे चामुंडा के विवाद को आज प्राथमिक विद्यालय में एक मीटिंग का आयोजन कर थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने दोनों समुदाय के लोगों को एक साथ बिठाकर निपटाया,,आपको बताते चलें मदनापुर होलपुर सक्टु नगला रोड पर मुस्लिम समुदाय के युसूफ अली की नामजद कुछ बीघा जमीन है जहां पर हिंदू समुदाय के लोगों की एक रोड किनारे चामुंडा है जिसमें पिछले काफी समय से कोई भी चामुंडा का निर्माण नहीं हुआ जिसको लेकर अब हिंदू समुदाय के लोगों ने चामुंडा के निर्माण कार्य शुरू कराया जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चामुंडा के हो रहे निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताया और मुस्लिम समुदाय का कहना कि कोई भी कागजों में यहां चामुंडा नहीं है लेकिन जब हिंदू समुदाय के लोग यहां पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यहां किसी तरह का निर्माण कार्य हुआ तो विवाद हो सकता है जिसकी शिकायत दोनों पक्षों ने सीएम पोर्टल पर की थी जिसका संज्ञान लेते हुए आज मूंढापांडे थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने गांव मैं पहुंच बने प्राथमिक विद्यालय में दोनों समुदाय के लोगों को बिठाकर मीटिंग का आयोजन कर चामुंडा के विवाद को निपटाया और कहा जिस तरह से पहले से पूजा अर्चना चामुंडा पर होती चली आ रही है वैसे ही आप लोग अभी भी करेंगे चामुंडा का कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा जिसमें दोनों पक्ष सहमत हैं और कोई भी विवाद गांव में नहीं है थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने दोनों पक्षों को सख्त आदेश देते हुए हिदायत दी कहा चामुंडा को लेकर अगर कोई भी विवाद सामने आया तो पुलिस द्वारा विवाद करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,,
बाईट,, हिमांशु चौहान थाना अध्यक्ष मुंढापांडे
बाईट,, युसूफ अली