अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को पट्टिका व माल्यार्पण कर धूमधाम से रवाना किया गया।संभ्रांतजनो ने मिष्ठान खिलाकर सकुशल वापसी की कामना की,जत्थे को ढोल-नगाड़ों व जयघोषों के साथ विदाई दी,समर्थकों द्वारा बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया
भरथना नगर पालिका कॉम्प्लेक्स परिसर में मंगलवार को जत्था रवानगी कार्यक्रम के तहत बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति भरथना अध्यक्ष सुशील पोरवाल नानू के नेतृत्व में अमरनाथ बाबा की पावन शिवलिंग के दर्शन को जाने वाले सात यात्रियों के जत्थे को पट्टिका व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान खिलाकर विदाई दी।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अजय यादव (गुल्लू) भी मौजूद रहे और अमरनाथ यात्रियों को मिठाई खिलाकर सकुशल वापसी की कामना की,व्यापारी नेता विमल पोरवाल(बंटी),समाजसेवी आबिद अली ने पगड़ी पहनाई,देवाशीष चौहान,नीलू पांडेय,नवनीत सोनू,राजेश पंडा,कन्हैया,मुनुआ यादव,उमेश गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर सकुशल वापसी की कामना करते हुए विदाई दी।
यह है अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री
सुशील पोरवाल नानूबाबा, मनोज राठौर, नीटू तिवारी,दीपक बजाज,विशाल,दीपक,अमन, गुड्डू यादव
भरथना से अतुल कुमार की रिपोर्ट.