मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुश्रीराम के आदर्श अनुकरणीय है, सामाजिक व धार्मिक भाईचारा व आपसी सदभाव बढ़ाने से सांस्कृतिक आयोजनों की महती भूमिका रहती है, यह बात दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक प्रदीप यादव ने भरथना में श्रीरामलीला महोत्सव के समापन समारोह में कही।
कस्बा के मिडिल स्कूल मैदान में श्रीरामलीला कमेटी रजि0 भरथना के तत्वाधान में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के समापन दिवस बुधवार की रात को बतौर मुख्य अतिथि पधारे दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भरथना मेरी जन्मभूमि है,यहां के लोगो का प्रेम व स्नेह सदैव साथ रहा है, क्षेत्रवासियों के समस्या व शिकायत के निस्तारण के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को हमेशा तत्पर हूँ। धार्मिक संस्कृति के प्रचार व प्रसार बढ़ाने में धार्मिक व सामाजिक आयोजनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। विगत कई वर्षों से श्रीरामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए कमेटी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल ने कहा कि पूरब में आयोध्या व पश्चिम में मथुरा के बीचोबीच बसे भरथना नगर में वर्ष भर धार्मिक आयोजन का सिलसिला रहता है, इसके लिए नगर व क्षेत्र के लोगो समेत कमेटी से जुड़े पदाधिकारी बधाई के पात्र है। इससे पहले कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी समेत अध्यक्ष केके यादव आदि द्वारा अतिथिगणों समेत कई दानदाताओं,सहयोगियों व कलाकारों को प्रतीक चिन्ह, पट्टिका भेंटकर कर स्वागत सम्मान किया गया। समापन समारोह के दौरान महामंत्री अजय तिवारी गब्बू,कोषाध्यक्ष गणेश कौशल, श्रीनवेश यादव,प्रवीण दुबे मीनू, दीपक यादव, अरविंद दुबे, राजेन्द्र दीक्षित पप्पू सर्राफ, डॉ सुनील बाजपेयी,रजत कठेरिया,राजकुमार भारती, प्रताप यादव, गिरीश नारायण शुक्ला,राजेश सविता,राधेश्याम उत्तमानी,रानू यादव, सुरेश यादव एड0 आदि कमेटी पदाधिकारीगण व संभ्रांतजन मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ संरक्षक सत्य प्रकाश यादव राजा एड0 ने किया
बाद में समापन समारोह के उपलक्ष्य में विशाल धनुष भंग व लक्ष्मण-परशुराम संवाद लीला का आयोजन हुआ, इसमे श्री संकट मोचन रासलीला मंडल कानपुर के प्रख्यात कलाकारों द्वारा मनोहारी मंचन का श्रोताओं ने भोर तक आनंद लिया।
अतुल कुमार भरथना संवाददाता