कोतवाली परिसर में रविवार की शाम को आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने कहा कि सेवाकाल के दौरान स्थानांतरण सतत प्रक्रिया है,एसआई प्रेमचंद्र ने भरथना थाना में लगभग 6 माह के कार्यकाल में दायित्व का सच्ची लगन व तत्परता से निवर्हन किया गया, कम समय क्षेत्रीय जनों के बीच उनकी लोकप्रियता उनकी सराहनीय कार्यशैली का परिणाम है,सहकर्मियों में आपसी सहयोग की भावना रही।
समारोह के दौरान एसएसआई जय सिंह,एसआई अरिमर्दन सिंह,इद्दु हसन,ब्रजनंदन सिंह,धर्मेन्द्र कुमार, सुमेश चंद्र व राजेश कुमार आदि ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर : अतुल कुमार