भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 12 अक्टूबर 2024/ विजयादशमी के पर्व पर पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भापुसे) ने पुलिस लाईन बलरामपुर में शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विधि विधान से माता दुर्गा की आरती की गई। शस्त्र पूजन के बाद, एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में, बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने थानों में शस्त्रों का पूजन किया। उन्होंने शस्त्रों पर पुष्प और तिलक करके मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी श्री जितेंद्र खूंटे, श्री याकूब मेमन और पुलिस लाईन बलरामपुर के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।