भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 24 अगस्त 2024/ बलौदाबाजार में सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी ने बलरामपुर जिले के यादव समाज को आक्रोशित कर दिया है। शुक्रवार को यादव महासभा के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव के नेतृत्व में समाज के कई सदस्य कलेक्टर के कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने विधायक यादव की निःशर्त रिहाई की मांग की और पुलिस की कार्रवाई को निंदनीय बताया।
ज्ञापन में यादव महासभा ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा की घटना पूरी तरह से अनुचित है और इसके संबंध में निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। बलौदाबाजार में हुए हिंसात्मक घटनाक्रम के सिलसिले में विधायक देवेंद्र यादव ने विधानसभा में सीबीआई जांच की मांग की थी। यादव महासभा ने आरोप लगाया कि सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने बिना किसी उचित जांच के गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सतनामी समाज के कार्यक्रम में सभी दलों के विधायक, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे। ऐसे में भिलाई विधायक को गिरफ्तार करना, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का संकेत है। 67 दिन की जांच और विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी को उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था में अविश्वास और सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने वाला करार दिया। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा, “भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ समाज में गहरा आक्रोश है। यह पुलिस कार्रवाई न केवल अवैध है बल्कि संविधान के खिलाफ भी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि विधायक देवेंद्र यादव को तुरंत और निःशर्त रिहा किया जाए।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान, यादव महासभा के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें हीरालाल यादव, रामबिहारी यादव, बृजेश यादव, रूपेश यादव, विनय यादव, अरुण यादव, रमेश यादव, अर्जुन यादव, प्रेम यादव, सुरेश यादव, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, रामबली यादव, विमलेश यादव, कमलेश यादव, वृंदा यादव, ओसपाल यादव, देवरूप यादव, सूर्या यादव, अम्बिका यादव और दीपक यादव शामिल थे।