अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वीरेंद्र पटेल स्टेट ब्यूरो छत्तीसगढ़
बलरामपुर 26 जून 2023/ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड बलरामपुर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में ग्रामीण जनों के बीच में नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में बताया गया एवं दूसरे लोगों को भी नशा नहीं करने देने हेतु प्रेरित करने बाबत बताया गया एवं शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण, सामाजिक शिक्षा संगठन, एन आर एल एम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच भी नशा नहीं करने हेतु ग्रामीण जनों को प्रेरित करने बाबत जानकारी देते हुए नशा मुक्ति के संबंध में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सुपरवाइजर एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।