अधीक्षक की जांच में निजी अस्पताल में मिली खामियां,जांच शुरू
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां ग्रामीणों द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद में नगराम मोड़ स्थित कल्याणी हॉस्पिटल में सीएचसी अधिक्षक ने निरीक्षण किया जहां खामिया ही खामिया पाई गई। मौके पर मिले युवक ने खुद को डॉक्टर बताया पर हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कागजात नही दिखा सका। ग्रामीणों का आरोप इसके बाद भी सीएचसी अधीक्षक ने कोई कार्यवाही नही की और पूरे मामले की लीपापोती जुट गए।
निगोहा के नगराम मोड़ स्थित कल्याणी हॉस्पिटल को लेकर निगोहा के कुछ ग्रामीणों द्वारा सीएम पोर्टल पर बिना पंजीकरण और बिना डिग्री धारकों के अस्पताल संचालन को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी।सीएम पोर्टल की शिकायत के बाद जांच के लिए मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक मोहनलालगज
अशोक कुमार निरीक्षण करने पहुंचे जहां मौके पर मिले एक युवक ने अपने को डॉक्टर बताया जब अधीक्षक ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कागजात की मांग की तो युवक दिखाने में असमर्थ रहा। अस्पताल में न ही अग्निशमन सुरक्षा यन्त्र का कोई इन्तजाम था और न ही कोई प्रमाण पत्र दिखा सका। और न ही सीसीटीवी कैमरों की कोई व्यवस्था थी और न ही मिली दवाइयों का कोई प्रमाण था।इसके बाद अधीक्षक एक दिवस के भीतर कागजात दिखाने का समय दिया है।वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के मुताबिक मौके पर कुछ नही मिला इसके बाद जिम्मेदार भी लीपापोती में जुटे हुए है।अधीक्षक अशोक ने कुमार ने बताया कि मौके पर जांच की गयी वहां मौके पर कोई कागजात नही मिले और अस्पताल में तमाम खामियां मिली है एक दिवस का मौका दिया गया।कागजात न दिखाने पर कार्यवाही की जायेगी।
भारत टीवी से चांद मोहम्मद