राजधानी लखनऊ
सडक दुर्घटना में पति पत्नी की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौलमोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उदवतखेड़ा मोड़ पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बुलेरो ने मोहनलालगंज कस्बे में दवा लेने जा रहे दम्पति की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद बुलेरो में फंसकर बाइक सहित दम्पति करीब 50मीटर घिसटे।जिसके बाद बुलेरो का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला। बाइक सवार दम्पत्ति की मौके पर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे ओर पुलिस को दम्पति के शव को उठाने से मना कर दिया।जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर ने आक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराकर मृतक दम्पति के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पुलिस ने पीड़ित बेटे की तहरीर पर बुलेरो समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है। मोहनलालगंज के खुजौली मजरा उदवतखेड़ा गांव निवासी बब्लू ने बताया उसके पिता बाबूलाल(51वर्ष) व मां शांति(50वर्ष) सोमवार की सुबह 9:00बजे के करीब अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक से मोहनलालगंज कस्बे के एक निजी क्लीनिक में दवा लेने जा रहे थे,दोनो जैसे बाइक से गांव की मोड़ से मोहनलालगंज की तरफ मुड़े तभी गोसाईगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो न०यूपी32सीएल6621के चालक ने पिता की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही माता-पिता बाइक समेत बुलेरो के नीचे आ गये ओर फंसाकर करीब 50मीटर घिसटे,जिसके बाद चालक बुलेरो को मौके पर छोड़कर भाग निकला।दुर्घटना में बाबूलाल व उसकी पत्नी शांति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची खुजौली चौकी के पुलिसकर्मियों ने मृतक दम्पति के शवो को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण पुलिसकर्मियो से भीड़ गये ओर हाथपाई करते हुये शवो को मौके से ले जाने से मना कर दिया ओर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर जाम लग गया।सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने आक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर मौके से भागे बुलेरो चालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया,जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण करीब आधें घंटे बाद शांत हुये ओर प्रदर्शन खत्म किया।तब जाकर पुलिस ने मृतक दम्पति के शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित बब्लू की तहरीर पर बुलेरो समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार हुये चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।
दम्पत्ति के शव पीएम के बाद घर पहुंचे तो मचा कोहराम…..
दुर्घटना में मृतक बाबूलाल व उसकी पत्नी शांति के शव पोस्टमार्टम के रविवार की देर शाम उदवतखेड़ा गांव स्थित घर पहुंचे तो कोहराम मच गया,दोनो बेटे बब्लू व मुकेश व बहुये व बच्चे शवो से लिपटकर रोने लगे।ग्रामीण का हुजूम भी मौके पर उमड़ पड़ा मौके पर मौजूद हर कोई मृतक बाबूलाल के सहज स्वभाव की चर्चा कर रहा था।देर शाम गांव में ही बेटो ने माता-पिता के शवो का अन्तिम संस्कार किया।