- उन्नाव से सनोज कुमार
अलग अलग क्षेत्रों की उत्कृष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान
होली उत्सव के साथ आयोजित हुआ सम्मान समारोह
उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार में होली उत्सव का आयोजन हुआ तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अलग अलग क्षेत्र की उतकृष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया। वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा जी ने सभी आमंत्रित महिलाओं को अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। सभागार में बनाई गयी विविध रंगो के फूलों की रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही। महिला थाने और प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र की ओर से अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। सभी उपस्थित महिलाओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी उपलब्धियां रेखांकित करायीं। शिक्षा क्षेत्र में जीजीआईसी की प्राचार्या डा0 किरन भारती, चिकित्सा के क्षेत्र में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 वत्सला परिहार, पुलिस विभाग से महिला निरीक्षक श्रीमती अर्चना गौतम प्रभारी भूमाफिया सेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा यादव, काशीराम चौकी इंचार्ज श्रीमती उमा अग्रवाल, योगा क्षेत्र से डा0 रचना सिंह, साहित्य एवं कला क्षेत्र से डा0 शशि रंजना अग्निहोत्री, लघु एवं कुटीर उद्योग प्रोत्साहन के लिये श्रीमती उर्मिला यादव, बतौर समाज सेविका व होम मेकर श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव, खेलकूद से नेशनल फेन्सिंग चैम्पियन सारिका, परिवार कल्याण प्रकोष्ठ से महिला मुख्य आरक्षी सुरेख शर्मा व संगीता वर्मा व विभिन्न थानों की महिला हेल्पडेस्क से महिला आरक्षियों माण्डवी सिंह, पूजा यादव, पूजा पाल और रोशनी को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ , प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा जी ने सम्मानित किया। आयोजन के सफल समन्वयन के लिये प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र, परिवार परामर्शदाताओं डा0 आशीष श्रीवास्तव व डा0 मनीष सिंह सेंगर को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित गीत सुनायें वहीं डा0 मनीष सेंगर व डा0 आशीष श्रीवास्तव ने होली गीत गाकर माहौल को उत्सव में परिवर्तित किया। फेन्सिंग की खिलाड़ी सारिका ने आत्मरक्षा के कुछ तरीकों का डेमोन्श्ट्रेशन किया। फूलों की होली खेलकर व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए, सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। अंत में जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा जी ने दोनों सम्मिलित आयोजनों की सफलता के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।