राजधानी लखनऊ
आंगनवाड़ी कार्य करती से अभिभावक परेशान, सीडीपीओ समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
निगोहां। निगोहां के अहिनवार गांव में
आंगनवाड़ी केंद्र से बच्चे को पिटाई कर खदेड़ने और देखभाल न करने का आरोप लगाते गांव के ही एक व्यक्ति ने सहायिका पर आरोप लगाते हुए सीडीपीओ से फोन पट शिकायत करने के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। आरोप यह भी है को जब परिवारीजन शिकायत लेकर सहायिका के पास गए तो वह झगड़ा करने लगी। वहीं सीडीपीओ ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
राती के मजरा अहिनवार गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र में उनका नाती मंदीप (साढे तीन) वर्ष पढ़ने जाता है जहां शुक्रवार को वह करीब 10 बजे पढ़ने गया तभी आंगनवाड़ी सहायिका ने उसे केंद्र से भगा दिया जिसके बाद वह गांव भर में भटकते हुए करीब ढाई बजे रोते हुए घर पहुँचा पूंछने पर आपबीती बताया जब उसकी शिकायत लेकर केंद्र पहुंचा तो सहायिका ने उल्टा उन लोगों को ही धमकाने लगी और कहा जो करना हो कर लो।
वहीं पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र पर सहायिका और केंद्र के अन्य कर्मचारी पर यह भी आरोप लगाया इस केंद्र से कभी भी कोई सहायिका बच्चों को घर लेने और छोड़ने नही जाती है ऐसे में रास्ते मे बच्चों के साथ अनहोनी का खतरा रहता है
अगर बच्चो को बाथरूम आती है तो उसे केंद्र से पिटाई कर घर जाने की बात कह कर भगा दिया जाता है।
पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने सीडीपीओ स फोन पर करने के साथ मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायत की।वहीं सीडीपीओ ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।