आगामी 2 अक्टूबर की रैली को लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू
इटावा : आगामी 2 अक्टूबर की रैली को लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी हैं जिसको लेकर शहर के मोहल्ला शाहगंज में 2 अक्टूबर की रैली को लेकर मोहल्ला वासियों से बातचीत करी सपा नेता फरहान शकील को देख कर वहां के छोटे-छोटे बच्चों ने फरहान शकील जिंदाबाद के नारे भी लगाएं सपा नेता फरहान शकील का माला पहनकर वहां के लोगों ने किया जोरदार स्वागत स्वागत करता में शारिक खान , आसिफ , मुजफ्फर आदिल मुजफ्फर , सोहेल खान , इमरान बेग , ईशान मिर्जा प्रिंस पाल नौमान आलम्, मोहित पाल आदि लोगों ने स्वागत किया
रिपोर्ट – इमरान बेग