ब्रेकिंग -बदायूं
संवादाता -अजयपाल यादव
इस्लामनगर में सिपाही की दबंगई
वीडियो: पराठा खाने के बाद दुकानदार ने मांगे पैसे, नाराज होकर डंडे से फोड़ दिया सिर,
इस्लामनगर में फ्री का पराठा ना मिलने से गुस्साए एक सिपाही ने दुकानदार की पिटाई कर दी | इससे दुकानदार बेहोश हो गया | बाजार में आक्रोश का माहौल बन गया | आक्रोशित व्यापारियों एवं नागरिकों ने मौके से भाग रहे सिपाही को पकड़ लिया | घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
चर्चा है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास में जुटी है | हालांकि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है | किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया |
गाली गलौज के बाद सिर पर किया वार
मामला इस्लामनगर कस्बा का है | दीपक पुलिस चौकी के पास पराठा बनाकर बिक्री करता था | इस चौकी पर तैनात एक सिपाही आए दिन दबंगई दिखाता है | बताया जा रहा है की सिपाही पराठा फ्री में लेकर खा लेता था | शुक्रवार की रात भी सिपाही हितेश फौजी पराठा खाने के लिए दीपक के पास पहुंचा |
पराठा खाने के बाद जब वह चल दिया, तब दीपक ने उससे पैसे मांग लिए | पैसे मांगने से सिपाही नाराज हो गए | इसके बाद वह गाली गलौज करने लगा | इतना ही नहीं, डंडे से उसका सिर फोड़ दिया | सिर में चोट लगने के बाद दीपक बेहोश हो गया |
घटना का वीडियो हो रहा है वायरल, आस पास के लोगों ने दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया | देर रात को उसका इलाज कराया गया, मारपीट के दौरान सिपाही ने मौके से भागने की कोशिश की थी | तभी लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने सिपाही को घेर कर रोक लिया | पूरे प्रकरण का एक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है |
आरोपी को बचा रही पुलिस
सिपाही की गंभीर करतूत के बाद भी पुलिस उसको बचाने की कोशिश में लगी हुई है | थाना प्रभारी ऋषि पाल सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही को रुदायन या नूरपुर पिनौनी चौकी पर भेजा जा रहा है | जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी |
रिपोर्ट -अजयपाल यादव बदायूं