उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई निवाड़ी कलां से संगठन मंत्री के पी सिंह चौहान ने भुलईपुर में रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ
निवाड़ी कलां इटावा
महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायत निवाड़ी कला से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से संगठन मंत्री केपी सिंह चौहान ने ग्राम भुलईपुर में गुरुवार को हुई चार दिवसीय रामलीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से संगठन मंत्री के पी सिंह चौहान एवं भानु यादव के द्वारा फीता काटकर और राम दरबार की आरती करके किया रामलीला का शुभारंभ उसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो सुबह भोर तक डटी रही
रात आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधित में के पी सिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श है उनके आदर्शों पर चलने से ही हमारा जीवन सफल होगा कार्यक्रम लगातार चार दिवसीय चलता रहा रामलीला देखने के लिए श्रेताओ की भारी भीड़ डटी रही रामलीला कमेटी के शांति व्यवस्थापक थाना प्रभारी अछल्दा शेरा यादव प्रधान जी कमेटी के आडीटर अंशुल यादव भुलईपुर मोहित पांडे आर्या प्रेस एवं बुक सेंटर निवाड़ी कला एवं शोभित पांडे ऋषि यादव प्रमोद यादव रवि यादव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि लाल जी भईया बादी भानु यादव के पी सिंह चौहान दैनिक लोक भारती पत्रकार विश्वनाथ सिंह पाल अनुज यादव भोले यादव अतुलयादव अंशुल यादव रवि यादव को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया