राजधानी लखनऊ
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने किसानों के साथ बैठक कर सुनी समस्यायें-
निगोहां। लगातार विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाए गए कानूनों के उल्लंघन पर उपभोक्ता परिषद ने
” मौके पर पहुँचो अभियान सुनो समश्या कराओ सामाधान” के तहत शुक्रवार से अभियान शुरू किया।
अभियान के पहले निगोहां कस्बे में उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष मौके पर पहुंचे जहां किसानों के साथ बैठक कर किसानो की समस्याएं सुनी। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के कानून के तहत सभी जो किसान भाई है उनकी दरें आधी हो गई है किसानों को विधुत दरों में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है लेकिन आज भी किसानों का बिल मीटर रीडिंग के हिसाब से आ रहा है। बिजली बिल कृषि फीडर पर 10 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलने के बाद भी मीटर रीडिंग के आधार पर आ रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के तहत कृषि फीडर पर सभी किसानों के बिजली के बिल आयोग द्वारा लागू टैरिफ फिक्स चार्ज के आधार पर 50 प्रतिसत छूट के आधार पर दिया जाना चाहिए। और कृषि फीडर पर मीटर केवल एनर्जी एकाउंटिंग के लिए लगाया जाएगा ।
वहीं किसानों ने यह भी मुद्दा उठाया कि हमारे किसान भाइयों का एस्टीमेट जो विगत दिनों कॉस्ट डाटा बुक के विपरीत अधिक दरों पर बनाया गया है उसकी अदायगी ब्याज सहित कराई जाय क्योंकि किसानों ने कर्ज और ब्याज पर पैसा उठाकर नियम विरुद्ध बनाए गए स्टीमेट का भुगतान किया है ऐसे में उन्हें ब्याज भी मिलना चाहिए और यह भी मुद्दा उठाया कि इसके लिए जो भी दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही कराई जानी चाहिए।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता से कृषि फीडर पर जहां 10 घंटे बिजली मिल रही है उन किसानों के विद्युत बिल को फिक्स चार्ज के आधार पर क्यों नहीं दिया जा रहा है जब इस पर बात की तो उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि अगले बिल मे किसानों को फिक्स चार्ज के आधार पर निर्गत हो जाएगा और अक्टूबर के महीने में किसानों को फिक्स चार्ज के आधार पर बिल उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि उनके क्षेत्र में जुलाई से 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ऐसे में उनके बिलों का संशोधन भी फिक्स चार्ज के आधार पर किया जाना चाहिए। वहीं इस बैठक में
सत्य प्रकाश तिवारी, धीरेंद्र वर्मा, सूर्य भान सिंह, भीखम सिंह, पुपुन तिवारी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, अजीत सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, कृपाशंकर, अंशुल त्रिवेदी समेत क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे।