कटनी- ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत इटौली में उपसरपंच शशिकांत तिवारी और उनकी पत्नि ज्योति तिवारी की मनरेगा योजना में फर्जी हाजिरी लगाए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन और अधिकारियों के पास शिकायत कर मामले पर कार्रवाई की मांग किया है। ग्रामीणों ने शिकायत पर बताया कि इटौली में शशिकांत तिवारी ने उपसरपंच रहते हुए सचिव और ग्राम रोजगार सहायक पर दबाव बनाकर अपने और पत्नि सहित अपने साथियों के नाम पर फर्जी हाजिरी भरवाई और खाते में पैसे डलवाए। ग्रामीण ने शिकायत पर आरोप लगाया है कि उपसरपंच कभी भी मनरेगा योजना का काम करने नहीं गए। उनकी पत्नि ज्योति तिवारी सरपंच का चुनाव लड़ रही है। जिनके नाम पर भी फर्जी हाजिरी हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य शासकीय योजनाओं में उपसरपंच द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में जनपद सीईओ विनोद पाण्डेय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने नियमानुसार कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
*राहुल पांडे की रिपोर्ट*