अंबिकापुर के उभरते हुए सितारे
ऋषभ शर्मा के गाने यूट्यूब पर मचा रहे हैं धमाल
ऋषभ जायसवाल भारत टीवी सरगुजा
अंबिकापुर – आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर अंबिकापुर से बहुत ही मधुर आवाज में गाने के शौकीन ऋषभ शर्मा यूट्यूब पर मचा रहे हैं धमाल
जी हां ऋषभ शर्मा ने 10 वर्ष की उम्र से ही गाने के बहुत शौकीन रहे हैं।
इन्होंने पढ़ाई समय पर भी कई सारे जीत हासिल किया है और यूट्यूब पर इनका चैनल है जहां यह अपने अलग अलग अंदाज में गानों को डालते रहते हैं और दर्शकों को इन के गाने बहुत पसंद आ रहे हैं दर्शकों का ढेर सारा प्यार दुलार इनको मिल रहा है
इनका सपना यहीं खत्म नहीं होता इनका कहना है कि मैंने अभी स्टार्ट किया है और दर्शकों का सपोर्ट मिला तो आगे और भी अच्छा करूंगा और दर्शकों से निवेदन है कि मेरा यूट्यूब चैनल
https://youtube.com/@rishabhsharmaofficial3691
ओपन करके सब्सक्राइब करें और अपने भाई को ऐसे ही प्यार दुलार देते रहें.