——–एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना में जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आपको बताते चलें बुधवार को जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का एस ए वी इंटर कॉलेज भरथना, इटावा में आयोजित हुई जिसमें सीनियर बालक वर्ग अंडर-19 एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना ,प्रकाश इंटर कॉलेज भरथना ,राजकीय इंटर कॉलेज इटावा, चौधरी जसवंत सिंह इंटर कॉलेज नगला छोटे, इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा ने भाग लिया । अंडर 14 वर्ग में बालक एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना, चौधरी जसवंत सिंह इंटर कॉलेज नगला छोटे ने प्रतिभाग किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना के जूनियर व सीनियर ने प्रतिभा किया। जिसमें विजेता अंडर-19 बालक वर्ग में एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना प्रथम व इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा ने द्वितीय स्थान पर रही ।
अंडर-19 बालिका वर्ग में एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही । अंडर 14 बालक वर्ग में एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना प्रथम व चौधरी जसवंत सिंह इंटर कॉलेज नगला छोटे द्वितीय स्थान पर रही । जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार यादव शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भरथना ने किया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा ने की । संयोजक डा० शैलेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना ने प्रतियोगियों का सम्मान एवम समापन खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल पहनकर किया ।मुख्य निर्णय के भूमिका में जगदीश चंद्र गौतम, पवन चतुर्वेदी व्यायाम शिक्षक एस० ए० वी० इंटर कॉलेज भरथना ने किया।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा उप सचिव हिमांशु यादव, जिला क्रीड़ा सचिव.नरदेव आर्य और मनोज कुमार यादव व्यायाम शिक्षक की अहम भूमिका रही। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार चौधरी, रितेश चतुर्वेदी, राजेश सिंह , हृदेश कुमार यादव (प्रधान लिपिक) अन्य शिक्षक साथियों का एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम संचालन मुख्य रूप से आशुतोष कुमार सिंह ने किया।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार भारत TV*