ओमनी कार-पिकअप की हुई जोरदार भिड़ंत,ओमनी कार चालक समेत बराती हुए घायल
आपको बताते चलें मोहल्ला गिरधारीपुरा में सेंट्रल बैंक के पास रविवार को तड़के सुबह करीब 4:30 बजे बिधूना की तरफ से आ रही ओमनी कार व सामने की तरफ से आ रही पिकअप आपस मे टकरा गई। ओमनी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और हादसे में ओमनी कार चालक समेत फंसे लोगों को देखकर पुलिस को सूचना दी हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल अर्पित ने फोन पर बताया कि शनिवार को गांव से गई बरात में शामिल होकर झीझक के नहली गांव से वापस आ रहा था। भरथना में पिकअप की टक्कर से ओमनी कार चालक समेत आठ लोग घायल हो गए।कस्बा चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह ने बताया कि बिधूना से भरथना की तरफ आ रही ओमनी कार सवार बरात से वापस आ रहे थे।ओमनी कार के चालक को झपकी आने पर हादसे की आशंका है। फिलहाल ओमनी कार चालक समेत अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।-फोटो
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार