यातायात नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोड दौड़ रहे ट्रैक्टर का बीच चौराहे पर टूटा एक्सल
रविवार होने के कारण टला बड़ा हादसा, हो सकती थी कोई अप्रिय घटना
आपको बता दे भरथना थाना क्षेत्र में बकेवर की तरफ से फाटक पार कर इटावा-कन्नौज हाईवे पर जा रहा, *ईंटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का अचानक एक्सल टूट गया* और पहिया बाहर निकल कर गिरा, जिससे ट्रॉली में लदी कई ईंट भरभरा कर सड़क पर गिरी गनीमत यह रही की आसपास उस वक्त कोई नहीं था नहीं तो हो सकती थी कोई अप्रिय घटना ।
बिना नंबर के ओवरलोड ईंट लादकर तिलक रोड़ से निकल रहा था ट्रेक्टर